Sunday, June 23, 2019

जौनपुर: खुटहन ब्लाक में तैनात शिक्षक निलंबित


जौनपुर जिले के खुटहन ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल कान्हामऊ में तैनात शिक्षक लालमणि मिश्र को बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई वित्त एवं लेखाधिकारी नन्दराम कुरील की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को की है। आरोप है कि उक्त सहायक अध्यापक ने एक शैक्षिक सत्र में दो डिग्री हासिल की हैं।
खुटहन विकास खंड के चकबसहूंदास माफी निवासी भानुप्रताप मिश्र पुत्र स्व. सुरेन्द्रनाथ ने मुख्यमंत्री के आनलाइन पोर्टल और डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी से शिकायत की। श्री मिश्र ने आरोप लगाया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कान्हामऊं में मृतक आश्रित कोटे से सहायक अध्यापक के पद पर तैनात लालमणि मिश्र की डिग्रियां संदिग्ध हैं। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी नन्दराम कुरील के निर्देशन में टीम गठित करके जांच कराई। इसमें सभी आरोप सही पाए गए। जांच अधिकारी श्री कुरील ने बताया कि
लालमणि मिश्र की नियुक्ति वर्ष 1997 में हुई थी। उक्त शिक्षक ने वर्ष 1994 में ग्राम विकास इं. कालेज खुटहन से हाईस्कूल की परीक्षा दी। जिसमें अनुत्तीर्ण रहा। इसके बाद इसी सत्र में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संबद्ध आदर्श गोस्वामी संस्कृत महाविद्यालय शहाबुद्दीनपुर डिहिया से पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) और वर्ष 1996 में उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट के समकक्ष) की डिग्री हासिल की है। इसके आधार पर सहायक अध्यापक को निलंबित करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है।