Wednesday, June 26, 2019

बहुत कठिन है डगर क, ख, ग से ए, बी, सी पढ़वाने की


जिन स्कूलों में वर्षो से क, , ग पढ़ाया जा रहा है, वहां ए, बी, सी, डी पढ़वाना आसान नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कांवेंट के पढ़े शिक्षक भी बहुतायत में हैं लेकिन, समस्या स्कूल संचालन आदेश का अनुपालन कराने में है। मौजूदा सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग ने 10000 प्राथमिक व नवीन उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई का आदेश काफी पहले जारी कर दिया है। सभी जिलों में ऐसे विद्यालय भी चयनित हो गए हैं लेकिन, शिक्षक व किताबों का प्रबंध नहीं हो पा रहा है।
असल में, परिषद ने पिछले वर्ष 5000 प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू कराई थी। इन स्कूलों में नामांकन बढ़ा और बच्चों का ठहराव बेहतर हुआ तो इस बार फिर 5000 और प्राथमिक स्कूल संचालित होना है। वहीं, 1000 नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई होनी है।
इसके लिए 23 फरवरी को आदेश जारी हुए। बाद में शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के 4000 प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने का निर्देश दिया। स्कूल व शिक्षक चयन व प्रशिक्षण की प्रक्रिया जून माह में ही पूरा कराने के निर्देश दिए गए।