Tuesday, June 4, 2019

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार निलंबित


प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को निलंबित कर दिया है। एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पिछले दिनों पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अभी भी वह जेल में निरुद्ध हैं। 
अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने उनके निलंबन की पुष्टि की है। उनका कहना है कि जेल में होने की रिपोर्ट के आधार पर उनका 'डीम्ड सस्पेंशन' किया गया है। उल्लेखनीय है कि अंजूलता कटियार को आयोग की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस मालिक कौशिक कुमार की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। 
एसटीएफ ने दावा किया था उसके पास अंजूलता कटियार और कौशिक कुमार की मिलीभगत के साक्ष्य हैं। अंजूलता पीसीएस अफसर हैं। पीसीएस एसोसिएशन ने अंजूलता की गिरफ्तारी पर हैरानी जताते हुए उन्हें विधिक सहायता मुहैया कराने का फैसला किया है। एसोसिएशन के उनके मामले में अपने स्तर से जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। यह कमेटी प्रयागराज व वाराणसी जाकर सभी तथ्यों का पता लगाएगी।