प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से लंबे समय से बगैर किसी सूचना के
अनुपस्थित रहने वाले 11 शिक्षक और शिक्षिकाओं
पर सेवा समाप्ति की तलवार लटक गई है। गैरहाजिर चल रहे शिक्षक और शिक्षिकाएं 20 जून को दोपहर तीन बजे तक अपना स्पष्टीकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
कार्यालय में उपस्थित होकर नहीं देते हैं तो यह मानते हुए कि उन्हें इस संबंध में
कुछ नहीं कहना है, सेवा समाप्ति की
कार्रवाई कर दी जाएगी।
बीएसए कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय परमानंदपुर, बहरिया में
सहायक अध्यापक दीप्ति भगत जुलाई 2015,
प्राथमिक
विद्यालय खिटिरिया,
कौंधियारा
में अध्यापक शिव चंद्र त्रिपाठी 25
अगस्त 2015, प्राथमिक
विद्यालय कंजासा,
जसरा में
सहायक अध्यापक कविता राय छह मार्च 2017
से
अनुपस्थित हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंदर,
कौड़िहार
में सहायक अध्यापक रेखा त्रिपाठी 20
नवंबर 2013, पूर्व
माध्यमिक विद्यालय इसौटा,
मेजा में
सहायक अध्यापक विपिन चंद्र गुप्ता 21
जनवरी 2016, प्राथमिक
विद्यालय बारी, प्रतापपुर
में सहायक अध्यापक प्रगीता भारतीय 19
जून 2014, प्राथमिक
विद्यालय घाटमपुर,
हंडिया में
सहायक अध्यापक सुधा सिंह अक्टूबर 2015
से गैर
हाजिर चल रही हैं। प्राथमिक विद्यालय मेंहदौरी में सहायक अध्यापक प्रभात कुमार
श्रीवास्तव ने नौ अगस्त 2016,
पूर्व
माध्यमिक विद्यालय झलमल,
कोरांव में
सहायक अध्यापक मुख्तार अहमद खां 22
अगस्त 2014, प्राथमिक
विद्यालय भौंसरा जागीर,
मांडा में
सहायक अध्यापक श्वेता शर्मा फरवरी 2015
और पूर्व
माध्यमिक विद्यालय बेल्हा,
मेजा में
सहायक अध्यापक रीना मालवीय 24
मई 2016 से
अनुपस्थित चल रही हैं।