Wednesday, June 12, 2019

जल्द भरे जाएंगे सीबीएसई और नवोदय के खाली पद


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सहित नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों के खाली पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि खाली पड़े पदों की वजह से नई पीढ़ी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक मंगलवार को सीबीएसई, नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय संगठन आदि के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संस्थानों में खाली पड़े पदों को लेकर नाखुशी जताई और कहा कि इन्हें भरने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया जाए। बैठक में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के भी अधिकारी मौजूद थे। डॉ. निशंक ने एनआइओएस के बेसिक लिटरेसी प्रोगाम की भी समीक्षा की। साथ ही संस्थान की ओर से 15 लाख अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए सराहना भी की।
राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ 22 जून को हो सकती है बैठक : नई शिक्षा नीति सहित शिक्षा में सुधार के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री निशंक की राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ 22 जून को बैठक हो सकती है। फिलहाल, इसकी तैयारी शुरू हो गई है पर संसद सत्र के शुरू होने के चलते इस पर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। माना जा रहा है कि संसद की कार्यसूची जारी होने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। डॉ. निशंक के पदभार संभालने के बाद राज्यों के साथ उनकी यह पहली बैठक होगी। इसमें सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री शिरकत करेंगे।