बीकेटी
के पहाड़पुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय-एक में बच्चों
की सुविधाओं के लिए आए पैसे को निकाल कर खर्च कर दिया गया। यह पैसा टोटल कम्पोजिट
ग्रांट व अन्य मद का था। जांच के दौरान सीडीओ ने यह गोलमाल पकड़ लिया। इस
अनियमित्ता को देखते हुए सीडीओ मनीष बंसल ने दोनों विद्यालय की प्रधानाध्यापिकाओं
से निकाले गए पैसे की वसूली करने के साथ ही उनका डिमोशन किए जाने के आदेश दिए हैं।
सीडीओ मनीष बंसल ने इसी वर्ष 13 फरवरी को पहाड़पुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण
किया । यहां पाया गया कि प्रधानाध्यापिका सरयू देई ने कंपोजिट ग्रांट से 25 हजार और एक अन्य मद से 17 हजार के करीब पैसे निकाल लिए। वहीं प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर-एक
की प्रधानाध्यापिका दीप्ति पांडे पर भी नियम विरुद्ध पैसा निकालने और कोई सामान न
खरीदने का आरोप लगा। दोनों को सस्पेंड कर दिया गया । इसके बाद जांच हुई। सीडीओ
मनीष बंसल ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद अब दोनों प्रधानाध्यापिकाओं को बहाल
करते हुए सहायक अध्यापक पद पर डिमोट किया गया है। साथ ही पैसा वसूली के आदेश दिए
गए हैं।
