जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग ने टापर्स की सूची सोमवार को जारी
परिषदीय विद्यालयों में गृह परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इतना ही नहीं ज्यादातर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किए जा चुके हैं। हालांकि जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग ने टापर्स की सूची सोमवार को जारी की। कक्षा पांच में प्रिया पटेल व कक्षा आठ में तेजी पटेल ने जनपद में टॉप किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी के मुताबिक बताया कि अराजीलाइन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय, भतसार की प्रिया को (973/1000) 97.30 फीसद अंक मिले हैं। इसी प्रकार कक्षा आठ में पिंडरा ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पिंडराई की तेजी (1055/1100) 95.91 फीसद अंक हासिल कर अव्वल रहीं है।
कक्षा पांच व आठ दोनों में बालिकाओं का दबदबा है। वहीं जनपद स्तर पर भी बालिकाएं ही टॉप की हैं। टॉप-टेन की सूची में नगर क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं का दबदबा है। कक्षा पांच के टॉप-टेन में नौ बालिकाएं व आठ में सात बालिकाएं शामिल हैं।
पांच व आठ में टापर्स पांच-पांच छात्रों की सूची :-
कक्षा-पांच में
01-प्रा.वि. भतसार की प्रिया पटेल को (973/1000) 97.30 फीसद
02-प्रा.वि, नवापुर की शिवानी जायसवाल को (947/1000) 94.70 फीसद
03-प्रा.वि. कोरौती के करन यादव को (945/1000) 94.50 अंक फीसद
04-प्रा.वि. मेहदीगंज की सुप्रिया पटेल को (944/1000) 94.40 अंक फीसद
05-प्रा.वि. सुंदरपुर की मधु को (940/1000) 94.00 अंक फीसद
कक्षा आठ में
01-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पिंडराई की तेजी को (1055/1100) 95.91 फीसद
02-पूर्व मा.वि., केशरीपुर के विजय को (1035/1100) 94.09 फीसद
03-पूर्व मा.वि., केशरीपुर के दीपक कुमार पटेल को (1032/1100) 93.82 फीसद
03 -पूर्व मा.वि. कालिकाधाम की दीप्ति सिंह को (1032/1100) 93.82 फीसद
04-पूर्व मा.वि. मुनारी के अभिषेक पटेल को (1030/1100) 93.64 फीसद
05-पूर्व मा.वि. कालिकाधाम की हुसना बानो को (1028/1100) 93.45 फीसद