Monday, April 20, 2015

अब तीन साल में होगा शिक्षकों का प्रमोशन



बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापकों का प्रमोशन अब तीन साल में होगा। प्रमोशन के लिए आवश्यक पांच साल के अनुभव में सरकार ने दो साल की छूट दे दी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने विशेष परिस्थितियों में प्रमोशन की अनुमति का आदेश 18 अप्रैल को जारी कर दिया है।

आदेश जारी होने तक जिन शिक्षकों ने तीन साल का शिक्षण अनुभव कर लिया है उन्हें प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर या जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति मिलेगी। साथ ही प्रत्येक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक विज्ञान अध्यापक रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलों में उपलब्धि रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान व गणित विषय के सहायक अध्यापकों के लिए आवंटित पदों को छोड़कर शेष पदों पर पदोन्नति की कार्रवाई प्रत्येक दशा में 10 मई तक किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

शिक्षामित्रों के समायोजन की है सारी कवायद

प्राथमिक शिक्षकों के प्रमोशन में दो साल की छूट को दूसरे बैच के 91,104 शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए सीतापुर, बुलंदशहर, लखनऊ और झांसी समेत कई जिलों में सहायक अध्यापक के पद ही खाली नहीं है। इसे लेकर शनिवार को सीतापुर में शिक्षामित्रों ने हंगामा भी किया था। सचिव संजय सिन्हा ने 26 मार्च को प्रमोशन में एक साल की छूट दी थी। लेकिन इसके बावजूद पर्याप्त रिक्तियां उपलब्ध नहीं होने पर प्रमोशन में दो साल की छूट दे दी गई है।