स्कूल का बारजा गिरा, छात्रा की मौत
रोहनियां : जमीन बैरवन गांव में शुक्रवार की दोपहर बाद प्राथमिक विद्यालय का बारजा गिरने से उसके मलबे में दबकर कक्षा दो की छात्रा नंदनी (सात वर्ष) की मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद परिजनों ने शव स्कूल में रखकर धरना दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीओ सदर व एबीएसए ने आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन शव पुलिस को सौंपने को राजी हुए।
रिक्शा चालक संजय राम के तीन पुत्रों व एक पुत्री में नंदनी सबसे छोटी थी। दोपहर बाद करीब दो बजे एक हेलीकाप्टर स्कूल के ऊपर से गुजारा तो बच्चे उसे देखने के लिए दौड़े। उसी में कुछ बच्चे खिड़की के बारजे पर लटक रहे थे। इसी बीच बारजा गिर पड़ा और उसकी चपेट में आकर छात्रा बेहोश हो गई। प्रधानाध्यापक मंजुला सिंह व शिक्षकों ने पानी छिड़क कर उसे होश में लाने का प्रयास किया। परिजन भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन बच्ची को लेकर राजातालाब स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग व ग्रामीण लाश लेकर स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे।
शिक्षकों के मुताबिक वर्ष 2004-05 में ग्राम शिक्षा निधि के अंतर्गत एक कक्षीय भवन का निर्माण 91 हजार रुपये की लागत से हुआ था। उस समय स्व. अनिल श्रीवास्तव यहां प्राधानाध्यापक थे। इसी कक्षा की खिड़की का बारजा गिर पड़ा। परिजन निर्माण की जांच, पिता को सरकारी आवास, व आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।