बाघ की दहशत से बंद हुए स्कूल
लखीमपुर खीरी के आठ स्कूलों में लगा ताला
लखीमपुर खीरी। बाघ के खौफ से पूरे इलाके में कर्फ्यू सा लग गया है। भीरा रेंज के पड़रिया बीट के डिम्रौल गांव में छैलबिहारी को निवाला बनाने के बाद तो दहशत के मारे लोगों का बुरा हाल है। लोग ये दावा भी कर रहे हैं कि खूनी बाघ अकेला नहीं बल्कि उसके साथ बाघिन भी है। लोगों को बच्चों की चिंता तो है ही खुद भी खेतों में अकेले जाने से बच रहे हैं। एहतियात के तौर पर बहादुरनगर न्याय पंचायत क्षेत्र के सात स्कूलों और अहमदाबाद के प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया गया है।
गांव वाले दो महीने से इलाके में बाघ देखे जाने का दावा कर रहे थे लेकिन हर बार वन विभाग इसे अफवाह बताकर पल्ला झाड़ लेता था। शुक्रवार को डिम्रौल में किसान को निवाला बनाए जाने और सेमरिया गांव में युवक पर हमले की घटना के बाद वन विभाग ने मान लिया कि बाघ यहां काफी दिनों से है। बाघ के खूंखार होने की आशंका और इसके चलते बच्चों को खतरा देखते हुए शिक्षा विभाग ने बाघ के मूवमेंट वाले गांवों पल्हनापुर, बहादुरनगर, सेमरिया, रामालक्ष्ना, ग्रंट के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्रा ने बताया कि इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति एनपीआरसी कार्यालय पर दर्ज की जाएगी।
साभार अमरउजाला
साभार अमरउजाला