एडेड स्कूलों में शिक्षकों के रुके वेतन का निकलेगा हल
प्रमुख सचिव ने कल से बुलाई मंडलवार बैठकें
लखनऊ। सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों के रोके गए वेतन का हल निकालने के लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने मंडलवार बैठकें बुलाई हैं। इन बैठकों का दौर 14 फरवरी से शुरू होकर 2 मई तक चलेगा। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा एफएन प्रधान ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है, यह समस्या स्कूलों में अधिक शिक्षक रखने की वजह से उठी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त स्कूलों में रखे गए शिक्षकों की गणना की गई थी। छात्रसंख्या के आधार पर शिक्षकों का निर्धारण किया गया। कई जिलों में यह कहा गया कि छात्र संख्या से अधिक शिक्षकों को रख लिया गया है। इसके चलते कई जिलों में उनका वेतन रोक लिया गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट में वाद भी दायर किया गया। सरकार चाहती है कि इस समस्या का समाधान कर लिया जाए। इसके लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में मंडलवार बैठकें बुलाई गई हैं। विशेष सचिव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि पर जनशक्ति निर्धारण संबंधी सभी कागजात और हाईकोर्ट में चल रहे मामलों का पूरा विवरण लेकर पहुंचें।
मुरादाबाद मंडल 14 फरवरी, सहारनपुर 18 फरवरी, बरेली 24 फरवरी, आगरा 28 फरवरी, मेरठ 4 मार्च, अलीगढ़ 10 मार्च, झांसी 14 मार्च, चित्रकूट 18 मार्च, कानपुर 24 मार्च, लखनऊ 28 मार्च, फैजाबाद 1 अप्रैल, देवीपाटन 7 अप्रैल, इलाहाबाद 11 अप्रैल, वाराणसी 15 अप्रैल, मिर्जापुर 21 अप्रैल, आजमगढ़ 25 अप्रैल, बस्ती 29 अप्रैल तथा गोरखपुर मंडल 2 मई।
अमर उजाला ब्यूरो