चयन
प्रक्रिया पर किया हंगामा
• संवाददाता
मिर्जामुराद।
बेसिक शिक्षा सचिव उ.प्र. के निर्देश पर विकास खण्ड अराजीलाइन के प्राथमिक स्कूलों की व्यवस्था पर नजर रखने के
लिए तीन शिक्षकों के चयन के मद्देनजर शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्जामुरद में बुलाई गई बैठक
में चयन प्रक्रिया को लेकर कुछ शिक्षकों ने विरोध किया। नारेबाजी करते हुए हंगामा
किया। आखिरकार नामांकन करने वाले 62 शिक्षकों में 32 ने नाम वापस ले लिया।
शेष तीस शिक्षकों ने तीन-तीन शिक्षकों के नाम लिखकर दिए। इस आधार पर भगवानदास ( प्र.अ.)प्राथमिक विद्यालय बहोरनपुर, श्यामनारायण (प्र.अ.)प्राथमिक विद्यालय
रखौना और
नागेश त्रिपाठी (प्र. अ.) प्राथमिक विद्यालय बढ़ेनी कला चुने गए।
पूर्व
माध्यमिक विद्यालय में बुलाई गई बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक जुटे थे। तीन
शिक्षकों को चुनने के लिए 62 शिक्षकों
ने नामांकन किया। बात वोटिंग की आई तो कुछ शिक्षकों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए
नारेबाजी की। समरबहादुर सिंह ने कहा कि खुली बैठक में चयन प्रक्रिया अपनाकर
शिक्षकों को आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है। बीएसए रामचंद्र यादव और खंड
शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से शिक्षकों को ही तीन
शिक्षक चुनना है। बाद में मामला शांत हुआ।