Tuesday, December 10, 2013


ड्रेस वितरण के दौरान प्रधानाध्यापक की पिटाई

:09-12-13  

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कौवा में सोमवार को विद्यार्थियों के ड्रेस वितरण के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। प्रधानाध्यापक की लोहे के कोड़े से पिटाई की। विद्यालय में सोमवार को प्रधानाध्यापक कृष्ण बिहारी लाल गोस्वामी की देखरेख में ड्रेस बांटा जा रहा था। विद्यालय में 141 पंजीकृत विद्यार्थियों में 99 बच्चों का ड्रेस आया था। बाद में नाम लिखाने वाले बच्चों के लिये ड्रेस नहीं आया था। इसी दौरान गांव का राकेश कुमार उर्फ साधू भारतीया शराब के नशे में विद्यालय पहुंचा और अपने घर के बच्चों को ड्रेस न मिलने के कारण अध्यापकों को गालियां बकने लगा।

उस समय कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया लेकिन छुट्टी के बाद जैसे ही प्रधानाध्यापक घर जाने के लिये बाहर निकले राकेश ने उन पर हमला बोल दिया। लोहे के हंटर से उनकी पिटाई कर दिया। अध्यापक की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीच बचाव किया। बाद में प्रधानाध्यापक ने खण्ड शिक्षाधिकारी करछना व थानाध्यक्ष करछना को घटना से अवगत कराया। करछना पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा कायम कर दिया है।