Sunday, December 15, 2013


विद्यालयों में एमडीएम बंद

काशी विद्यापीठ-वाराणसी (एसएनबी)।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिड-डे-मील (एमडीएम) की स्थिति
 काशी विद्यापीठ ब्लाक में अच्छी नहीं है। विद्यालयों में धनाभाव
व खाद्यान्न की कमी के कारण सात विद्यालयों में एमडीएम पूरी
तरह से बंद हो गया है और कई विद्यालयों में बंद होने की कगार
 पर है। ब्लाक में 91 प्राथमिक व 30 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में
 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से प्राथमिक विद्यालय बन्देपुर,
बच्छांव, मूड़ादेव, रमशीपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन्देपुर,
कुरुहुआं, रमशीपुर में कई दिनों में एमडीएम बंद है। विद्यालय
प्रभारियों ने बताया कि खाद्यान्न व धनाभाव के कारण भोजन पक
 नहीं पा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्बंध में खंड
विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर स्थिति की जानकारी दी
गयी है और निवेदन किया गया है कि खाद्यान्न के बकाये की
 राशि का भुगतान कराया जाये, जिससे एमडीएम योजना को चालू
 कराया जा सके। सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में
 उच्चअधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और प्रयास हो रहा
 है कि जल्द व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके। भोजन न
 मिलने से रमेश, महेन्द्र, गोपाल, संजय, हिमांशु, प्रत्यूष, राघव आदि
छात्रों में असंतोष है। इतना ही नहीं कुछ विद्यालयों में छात्रों ने
 अध्यापकों से भोजन भी मांगा, लेकिन उन्होंने बहाने बनाकर
 मामले को खत्म किया। अभिभावकों ने असंतोष जताया कि और
 जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि तुरंत मिड-डे-मील
 योजना का लाभ छात्रों को मिले। धनाभाव के कारण प्रभावित हुई
 योजना