Sunday, December 15, 2013


छह माह से नहीं मिला रसोइयों को मानदेय
बड़ागांव-वाराणसी (एसएनबी)। ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील योजना के लिए नियुक्त रसोइयों का वेतनमान छह माह से नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से सैकड़ों रसोइयों के घर में ही भोजन का संकट हो गया है। ब्लाक प्राथमिक स्कूलों में केशरीपुर, महेशपुर, चुरामनपुर, केराकतपुर, मंगलपुर, बच्छांव, मूड़ादेव, भूलनपुर, रोहनिया, जाफराबाद, नरऊर, कोरौता, अलाउद्दीनपुर के साथ कई पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त रसोइयों को मानदेय प्राप्त नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि एक हजार रुपया प्रतिमाह की दर से प्रत्येक रसोइयों को मानदेय दिया जाता है, लेकिन मई माह से इन रसोइयों को मानदेय नहीं मिला है।