TET: आमरण अनशन से बिगड़ी सेहत
शनिवार, 14 दिसंबर 2013 अमरउजाला लखनऊ Updated @ 8:48 PM IST
नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शनिवार को प्रदर्शन तेज कर दिया।
तीन दिन से जारी आमरण अनशन पर बैठे कुछ साथियों का स्वास्थ्य बिगड़ने से नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खूब आक्रोश जताया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की अब तक मेडिकल दल द्वारा जांच नहीं कराई गई है। न कोई सुनवाई हुई।
खूब हुई नारेबाजी
तीन दिन से जारी आमरण अनशन पर बैठे कुछ साथियों का स्वास्थ्य बिगड़ने से नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खूब आक्रोश जताया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की अब तक मेडिकल दल द्वारा जांच नहीं कराई गई है। न कोई सुनवाई हुई।
खूब हुई नारेबाजी
लक्ष्मण मेला मैदान पर डटे टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नवनीश यादव के नेतृत्व में आमरण अनशन डटे हैं। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार को जागने और होश में आने को लेकर खूब नारेबाजी की।
संगठन के परवेज आलम ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के फैसले के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में नियुक्तियां शुरू कराई जाएं।
इस दौरान अवनीश यादव के नेतृत्व में परवेज आलम, सुरेंद्र यादव, रितेश त्रिपाठी व रईश अहमद आदि के अलावा एक दर्जन प्रदर्शनकारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। सभी का कहना था कि सरकार की संवेदनशीलता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
रितेश का कहना था कि तीन दिन से अभ्यर्थियों के आमरण अनशन के बावजूद अब तक सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे मिलने आना तो दूर स्वास्थ्य विभाग से को कोई जांच दल भी उनकी सुध लेने नहीं आया।
इससे कई टीईटी अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है। उन्होंने बताया कि अवनीश व परवेज आलम की हालत ठीक नहीं है, उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत है।
