Tuesday, December 10, 2013


शिक्षकों का सरकार के खिलाफ धरना

 
वाराणसी - उ.प्र शिक्षक महासंघ जनपद शाखा के शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सड़क पर उतरे। जिलाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी डा. प्रमोद मिश्रा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर दिये गये इस धरने में उ.प्र. प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, महाविद्यालय शिक्षक संघ, टीचर एसोसिएशन अरबी व मदरसा, उ.प्र. संस्कृत शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ, सीनियर बेसिक संघ पालीटेक्निक शिक्षक संघ एवं अनेक शिक्षक संगठनों के शिक्षक व पदाधिकारी सामुहिक अवकाश लेकर धरने पर उपस्थित थे। शिक्षक ने पेंशन, मृतक आश्रित सेवा बहाल, वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार के खिलाफ एक एकजुट दिखे। इस दौरान सभी संगठनों के जिलाध्यक्षों ने अपने संगठनों की समस्याएं रखी। धरने के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के संतोष सिंह, अजीत कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय, टीचर एसोसिएशन अरबी मदरसा के डा. नबी जान, डा. सत्य नारायण झा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुनील सिंह व अन्य उपस्थित थे। धरने का संचालन संजीव कुमार पाण्डेय ने किया। शिक्षकों ने कहा कि सरकार पर इस धरने का असर न होने पर प्रदेश के सभी शिक्षक लखनऊ के लक्ष्मण झूला पार्क पर 18 दिसंबर से होने वाले विशाल धरने में भाग लेंगे। धरने का असर सरकार पर न हुआ तो 18 से लखनऊ में होगा विशाल धरना

 कहीं तालाबंदी तो कहीं शिक्षामित्रों ने संभाली कमान