Wednesday, March 18, 2020

कोरोना का खौफ: यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित


कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर 2 अप्रैल तक रोक लगाई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब 3 अप्रैल से शुरू होगा। 
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर रोक के चलते परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित समय पर जारी नहीं हो सकेगा।  बोर्ड ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक परिणाम घोषित  करना प्रस्तावित किया था।

 यह निर्णय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लिया। यूपी बोर्ड जल्द मूल्यांकन पूरा करके अप्रैल के अंत तक परिणाम घोषित करने की तैयारी में था।