- खाली पदों का ब्योरा जुटा रहे अधिकारी, जल्द आएंगे आवेदन फॉर्म
- सूबे के 4,512 एडेड माध्यमिक स्कूलों में तैनात हैं 60 हजार शिक्षक
सूबे के सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को
अब तबादले के लिए एनओसी लेने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। पहली बार एडेड स्कूलों
में पढ़ा रहे शिक्षकों के स्थानांतरण ऑनलाइन होंगे। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जल्द जारी
होंगे।
यूपी में 4512
एडेड
माध्यमिक स्कूल हैं और इसमें करीब 60
हजार
शिक्षक तैनात हैं। अभी शिक्षकों के तबादले मैनुअल होते हैं और एक विद्यालय से
दूसरे विद्यालय में तबादले के लिए शिक्षक को प्रबंधक से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना
पड़ता है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की
रिपोर्ट के आधार पर दूसरे स्कूल में शिक्षक के खाली पद पर उनका तबादला किया जाता
है। ऐसे में शिक्षकों को भटकना पड़ता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के
प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र कहते हैं कि स्थानांतरण की प्रक्रिया
ऑनलाइन होने से शिक्षकों को बड़ी राहत मिल जाएगी। उधर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
के निर्देश पर एडेड स्कूलों के शिक्षकों के तबादले भी ऑनलाइन किए जाने की तैयारी
शुरू हो चुकी है। अब खाली पद के सापेक्ष वरीयता के आधार पर तबादले होंगे।