Tuesday, June 18, 2019

वाराणसी : परिषदीय विद्यालय-बच्चों के कंधों पर होगा मुफ्त का बैग


अधिकृत फर्म को क्रय आदेश जारी करने का शासन ने दिया निर्देश

  • 15 जुलाई तक ड्रेस व 20 अगस्त तक बैग करें वितरित
  • ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलते ही मिलेंगी पाठ्य पुस्तकें

तीन साइज के होंगे बैग
  • कक्षा एक व दो तक के बच्चों के लिए स्माल साइज
  • कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों के लिए मीडियम साइज
  • कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को लिए लार्ज साइज

कमेटी करेगी परीक्षण
  • बैग की गुणवत्ता के परीक्षण के लिए डीएम द्वारा कमेटी गठित करने का भी निर्देश है जो वितरण की भी रेंडम जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर बैग का भुगतान किया जाएगा। साथ ही बैग का नमूना शिक्षा निदेशालय भी भेजना होगा।

जूता मिलामोजा का इंतजार


  • वर्तमान सत्र में तमाम बच्चों को जूता मिल चुका है। वहीं मोजा अब तक नहीं क्रय किया जा सका है। बच्चों को मोजा का इंतजार है।

बच्चा यदि परिषदीय विद्यालय में पढ़ता है तो चिंता की बात नहीं हैं। किताब, जूता-मोजा ड्रेस ही नहीं स्कूल बैग बच्चों को मुफ्त मिलेगा। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मुफ्त बैग भी वितरित करने के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है। बैग पर सर्व शिक्षा अभियान का लोगोलगा रहेगा। ऐसे में जनपद में पंजीकृत 269727 बच्चों को 20 अगस्त तक बैग मिलने की संभावना है।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पहले किताब, यूनिफार्म, जूता-मोजा अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ता था। वहीं वर्तमान सत्र में ग्रीष्मावकाश के पहले करीब 30 फीसद किताबों का वितरण किया जा चुका था। शेष 70 फीसद किताबें भी आ चुकी हैं। जुलाई में स्कूल खुलते ही बच्चों को वितरित करने की तैयारी है। वहीं सभी बच्चों को दो सेट यूनिफार्म 15 जुलाई तक वितरित करने का निर्देश दिया है। 113.28 रुपये की दर से बैग क्रय करने के लिए शासन ने फर्म अधिकृत कर दिया है। अधिकृत फर्म को 20 अगस्त तक आपूर्ति का निर्देश दिया गया है। निर्धारित तिथि के बाद बैग की आपूर्ति करने पर पांच फीसद काटकर भुगतान करने का निर्देश दिया है।