Tuesday, June 18, 2019

लखनऊ: स्कूल बचाने के लिए विधायक ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र


प्राथमिक विद्यालय की जमीन अतिक्रमणकारियों के हाथों में जाने के मामले पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जब चुप्पी साधी तो जनप्रतिनिधि विधायक को खुद आगे आना पड़ा। स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने जिलाधिकारी से जानकीपुरम सेक्टर एच के सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की रिक्त पड़ी भूमि की पैमाइश कराकर बाउंड्रीवाल बनाए जाने के संबंध में पत्र लिखा है।
दैनिक जागरण में चार दिन पूर्व प्रकाशित खबर स्कूल फिर बन गया तबेला को आधार बनाते हुए स्थानीय लोगों ने विधायक नीरज बोरा से मुलाकात कर शिकायत की। स्थानीय लोगों का कहना था कि कुछ दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान जिस प्राथमिक विद्यालय के आसपास कब्जे और जानवर बांधे जाने पर नाराजगी जताई थी, वहां के हालात और खराब हो गए हैं। निरीक्षण के दौरान जानकीपुरम सेक्टर एच के सिकंदरपुर इनायत अली प्राथमिक विद्यालय पहुंचने पर विधायक ने कब्जा करने वालों पर एफआइआर के निर्देश भी दिए थे। बावजूद इसके हालात जस के तस हैं। मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायात के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट भी तलब की। मगर विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज लोग एक बार फिर विधायक नीरज बोरा से मिले। जिसपर विधायक ने जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को पत्र लिखकर प्राथमिक विद्यालय की रिक्त पड़ी भूमि की पैमाइश करवाकर बाउंड्रीवॉल बनाए जाने के लिए कहा है।