अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पद जल्दी
भरे जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने उसकी पहल शुरू कर दी है। निदेशालय ने अलग-अलग
विषयों के 2500
असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए अधियाचन तैयार किया है। बची कार्रवाई
पूरी करके जुलाई के पहले सप्ताह में उसे उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को
भेजा जाएगा। आयोग भर्ती का विज्ञापन निकालकर अभ्यर्थियों की परीक्षा कराएगा। नए
अधियाचन में पुरानी रुकी भर्तियों को शामिल किया गया है।
प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के
अलग-अलग विषयों के 3870
पद खाली
हैं। पद भरने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से अधियाचन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को
भेजा जाना है। लेकिन,
यह
प्रक्रिया लंबे समय से लंबित थी। इसके चलते भर्ती के लिए विज्ञापन नहीं निकल पा
रहा था। इधर निदेशालय ने अधियाचन तैयार कर लिया है। इसमें अभ्यर्थियों को विषय व
विद्यालय स्तर पर आरक्षण दिया जाएगा। आयोग विज्ञापन संख्या 50 के तहत
भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 25 सौ पदों के
लिए एक के बजाय कई विज्ञापन निकाले जाएंगे। इससे अभ्यर्थियों की संख्या कम होगी और
परीक्षा कराने में आसानी रहेगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. प्रीति गौतम का कहना है कि
अधियाचन को अंतिम रूप दिया जा रहा है,जल्द उच्च
शिक्षा सेवा आयोग को भेजा जाएगा।।