Thursday, June 27, 2019

लखनऊ : राजकीय शिक्षकों को जल्द मिलेगा एसीपी का लाभ


सूबे के राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के शिक्षकों को एसीपी (सुनिश्चित वित्तीय स्तरोन्नयन) का लाभ जल्द दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव जगत राज ने राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में बताया कि वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द ही यह सुविधा शिक्षकों को मिलेगी। उन्हें समयबद्ध प्रोन्नत वेतनमान दिया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने बताया कि राजकीय माध्यमिक स्कूलों में वर्ष 1991 में भर्ती एलटी संवर्ग के शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि इन्हें तदर्थ मानकर भर्ती किया गया। फिर वर्ष 2000 में इन्हें विनियमित किया गया। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रौढ़ शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा व प्रसार विभाग से आए शिक्षकों को भर्ती की तिथि से ही वरिष्ठता दी गई है।