Tuesday, June 25, 2019

प्रयागराज : तैयारी के लिए आज से खुलेंगे परिषदीय स्कूल


ग्रीष्मावकाश के बाद सफाई समेत अन्य तैयारियों के लिए कक्षा आठ तक के परिषदीय विद्यालय मंगलवार 25 जून से खुल रहे हैं। हालांकि अभी केवल शिक्षकों तथा रसोइयों को ही विद्यालय आना है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक जुलाई से ही खुलेंगे।
14 जून को बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों को सफाई समेत अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक जुलाई से पहले खोलने के आदेश जारी किए थे, हालांकि शिक्षक संघ ने निर्धारित तिथि से पहले विद्यालय खोलने के आदेश का विरोध भी किया है लेकिन इसका असर नहीं हुआ। बीएसए संजय कुशवाहा ने सभी बीइओ (खंड शिक्षाधिकारी) को पत्र जारी कर 25 जून को स्कूल खोलने समेत अन्य तैयारी करने के आदेश जारी कर दिए थे। 25 से 27 जून के बीच बीइओ को सभी विद्यालयों के हेड मास्टर के साथ बैठक करनी है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि एक जुलाई से पहले विद्यालय परिसर, कक्षाओं, शौचालय, रसोई घर आदि की सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था करते हुए स्वच्छ तथा आकर्षक वातावरण तैयार किया जाए, ताकि गर्मी की छुट्टी के बाद एक जुलाई को बच्चे स्कूल आएं तो उनकी पठन-पाठन में दिलचस्पी पैदा हो।
सफाई समेत अन्य इंतजाम किए जाएंगे चुस्त-दुरुस्त
विद्यार्थियों के लिए एक जुलाई से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल