Sunday, June 30, 2019

गोरखपुर : 47 स्कूलों को अक्षय पात्र से मिलेगा भोजन


पहली जुलाई से नगर क्षेत्र में मिड डे मील (एमडीएम) की व्यवस्था में बदलाव नजर आएगा। 47 स्कूलों के पांच हजार बच्चों को अक्षय पात्र संस्था की ओर से एमडीएम के समय भोजन की आपूर्ति की जाएगी। विद्यालयों का चयन कर लिया गया है और भोजन बनाने के लिए प्लांट भी स्थापित हो गया है। संस्था ने बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर व्यवस्था अपने हाथ में लेने की औपचारिक जानकारी दे दी है।
भविष्य में पूरे जिले में होगी आपूर्ति : अक्षय पात्र संस्था पूरे जिले में एमडीएम की कमान संभालेगी, लेकिन फिलहाल शुरुआत शहर क्षेत्र के विद्यालयों से की जा रही है। जिन विद्यालयों में संस्था भोजन की आपूर्ति करेगी, उनकी जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। जियो टैगिंग की सहायता से आसानी से स्कूल पर संस्था की टीम पहुंच सकेगी। नगर क्षेत्र में 25 विद्यालय प्राथमिक स्तर के तथा 22 उच्च प्राथमिक स्तर के हैं। प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में चार इंटर कालेजों से संबद्ध प्राथमिक हैं। दो सहायता प्राप्त प्राइमरी व 19 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। 22 उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक परिषदीय विद्यालय है, सात शासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं तथा शेष इंटर कालेजों से संबद्ध उच्च प्राथमिक में एमडीएम की आपूर्ति की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अक्षय पात्र संस्था ने एमडीएम के तहत भोजन आपूर्ति की तैयारी पूरी कर ली है। पहली जुलाई से 47 विद्यालयों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसे धीरे-धीरे पूरे जिले में बढ़ाया जाएगा।