- छावनी परिषद प्रशासन ने निजी कंपनी से किया करार
- आरए बाजार सहित पांच स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों को भेजा जाएगा संदेश
कानवेंट स्कूलों की तर्ज पर अब छावनी परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से जुड़ी हर जानकारी अभिभावकों को उनके मोबाइल फोन पर मिलेगी। बच्चों की उपस्थिति और अवकाश के अलावा उनके होमवर्क और अगले दिन के लिए सूचनाएं एसएमएस से भेजी जाएंगी। यह काम एक निजी कंपनी करेगी, जिसके साथ छावनी परिषद प्रशासन ने करार किया है।
छावनी परिषद के आरए बाजार सहित पांच स्कूलों में करीब 2500 बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार करने के लिए छावनी परिषद प्रशासन ने उनकी गतिविधि से जुड़ी हर जानकारी अभिभावकों को भी मुहैया कराने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सदस्य रीना सिंघानियां और जगदीश प्रसाद ने कानवेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषद के स्कूलों के बच्चों के होमवर्क सहित सभी सूचनाएं अभिभावकों को भी एसएमएस करने की मांग की थी। इन सदस्यों का मानना था कि एमएसएस से अभिभावकों को यह पता रहेगा कि उनका बच्चा स्कूल जा रहा है या नहीं। वह क्लास में कोई शरारत तो नहीं कर रहा या फिर पढ़ाई में कमजोर तो नहीं हो रहा है। इसके बाद मुख्य अधिशासी अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने एक निजी कंपनी को बुलाकर सभी बच्चों का डाटा बैंक तैयार करने का आदेश दिया। इस कंपनी के साथ परिषद प्रशासन ने करार किया है। सभी पांच स्कूलों के बच्चों की जानकारी अभिभावकों को नए सत्र से एसएमएस पर ही मिलेगी। सीईओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षक अभिभावक मीटिंग में अक्सर यह शिकायत मिलती है कि बच्चों की जानकारी समय रहते नहीं मिल पाती है। ऐसे में एसएमएस की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।