वित्तीय
अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे सुल्तानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी
(बीएसए) कौस्तुभ कुमार के कार्यालय में बुधवार को फैजाबाद मंडल के सहायक शिक्षा
निदेशक रवींद्र कुमार और प्रभारी डीएम मधुसूदन नागराज ने छापा मारकर अल्मारियों को
सील कर दिया और दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। छापेमारी से बीएसए कार्यालय
में हड़कंप मच गया।
एक दिन पहले
मंगलवार को ही बीएसए कार्यालय में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर दस्तावेजों
को जब्त किया था।
मामले पर सहायक शिक्षा निदेशक रवींद्र कुमार का कहना है कि शासन स्तर से हुई जांच में यहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी वित्तीय अनियमितताओं के दोषी पाए गए हैं। इसलिए कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा सहायक शिक्षा निदेशक रवींद्र कुमार के साथ एसडीएम सदर रामजीलाल की मौजूदगी में बेसिक शिक्षा विभाग के डीसी बालिका और मान्यता पटल को भी सीज कर दिया गया।
मामले पर सहायक शिक्षा निदेशक रवींद्र कुमार का कहना है कि शासन स्तर से हुई जांच में यहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी वित्तीय अनियमितताओं के दोषी पाए गए हैं। इसलिए कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा सहायक शिक्षा निदेशक रवींद्र कुमार के साथ एसडीएम सदर रामजीलाल की मौजूदगी में बेसिक शिक्षा विभाग के डीसी बालिका और मान्यता पटल को भी सीज कर दिया गया।
बीएसए
कौस्तुभ सिंह पर प्रशासन का शिकंजा और कसता जा रहा है। दूसरे दिन भी प्रभारी
जिलाधिकारी /सीडीओ ने बीएसए कार्यालय पर छापेमारी की।
बुधवार को एडी बेसिक रवीन्द्र कुमार द्वितीय उपस्थिति में बेसिक कार्यालय में मान्यता कक्ष खुलवाकर वहां पर जरूरी कागजात व आलमारियां सील कराई गई।
बिना शासन-प्रशासन की अनुमति के निलंबन के बाद न्यायालय के फैसले के आलोक में ज्वाइनिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बीएसए मुश्किल में फंस गए है। बुधवार को भी प्रशासनिक अमला सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर छापेमारी की। सीडीओ ने कहा कि यह पहले दिन की कार्रवाई के आगे का हिस्सा है। विभाग का जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने के कारण एडी बेसिक को बुलाया गया। उनके सामने मान्यता पटल सहायक अजय प्रताप सिंह व जिला समन्वयक बालिका ओपी तिवारी के कक्ष का पहले दिन प्रशासन का लगवाया गया ताला खुलवाया गया।
वहां पहले से लगा ताला तुड़वाया गया। इसके बाद अंदर बालिका शिक्षा और मान्यता से संबंधित कागजात व अलमारियां सील कराई गई। फिर बाहर से उस कक्ष को सील करा दिया गया।
मान्यता कक्ष के बाहर दीवाल पर डीसी बालिका ओपी तिवारी और मान्यता पटल के लिपिक अजय प्रताप सिंह के लिए नोटिस चस्पा कर दी गई। नोटिस में सीडीओ की ओर से कहा गया है कि निरीक्षण के समय आप अनुपस्थित थे। इस कारण आपके पटल से संबन्धित अभिलेखों का निरीक्षण नहीं किया जा सका,जो खेदजनक है। अनुपस्थिति के संबन्ध में तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
-------------------------------------
कल की जांच कंटीन्यू है। बीएसए के विरुद्ध कार्रवाई चलती रहेगी। जल्द ही डीएम मैडम किसी को बीएसए का चार्ज दे देंगी। स्कूल के बच्चों को कोई समस्या नहीं होने पाएगी। स्कूल संचालन में भी कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
मधुसूदन हुल्गी, सीडीओ
बुधवार को एडी बेसिक रवीन्द्र कुमार द्वितीय उपस्थिति में बेसिक कार्यालय में मान्यता कक्ष खुलवाकर वहां पर जरूरी कागजात व आलमारियां सील कराई गई।
बिना शासन-प्रशासन की अनुमति के निलंबन के बाद न्यायालय के फैसले के आलोक में ज्वाइनिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बीएसए मुश्किल में फंस गए है। बुधवार को भी प्रशासनिक अमला सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर छापेमारी की। सीडीओ ने कहा कि यह पहले दिन की कार्रवाई के आगे का हिस्सा है। विभाग का जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने के कारण एडी बेसिक को बुलाया गया। उनके सामने मान्यता पटल सहायक अजय प्रताप सिंह व जिला समन्वयक बालिका ओपी तिवारी के कक्ष का पहले दिन प्रशासन का लगवाया गया ताला खुलवाया गया।
वहां पहले से लगा ताला तुड़वाया गया। इसके बाद अंदर बालिका शिक्षा और मान्यता से संबंधित कागजात व अलमारियां सील कराई गई। फिर बाहर से उस कक्ष को सील करा दिया गया।
मान्यता कक्ष के बाहर दीवाल पर डीसी बालिका ओपी तिवारी और मान्यता पटल के लिपिक अजय प्रताप सिंह के लिए नोटिस चस्पा कर दी गई। नोटिस में सीडीओ की ओर से कहा गया है कि निरीक्षण के समय आप अनुपस्थित थे। इस कारण आपके पटल से संबन्धित अभिलेखों का निरीक्षण नहीं किया जा सका,जो खेदजनक है। अनुपस्थिति के संबन्ध में तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
-------------------------------------
कल की जांच कंटीन्यू है। बीएसए के विरुद्ध कार्रवाई चलती रहेगी। जल्द ही डीएम मैडम किसी को बीएसए का चार्ज दे देंगी। स्कूल के बच्चों को कोई समस्या नहीं होने पाएगी। स्कूल संचालन में भी कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
मधुसूदन हुल्गी, सीडीओ
----------------------------------
शासन स्तर पर बीएसए के विरुद्ध कतिपय आरोप सही पाए गए हैं। जांच की कड़ी में मुझे यहां आना पड़ा है। मेरे सामने बालिका शिक्षा व मान्यता के कक्ष की अलमारियां व अन्य कागजात सील कराए गए हैं। वे लोग उपस्थित होंगे तो परीक्षण जांच टीम की ओर से किया जाएगा।
रवीन्द्र कुमार द्वितीय, एडी बेसिक अयोध्या मंडल
शासन स्तर पर बीएसए के विरुद्ध कतिपय आरोप सही पाए गए हैं। जांच की कड़ी में मुझे यहां आना पड़ा है। मेरे सामने बालिका शिक्षा व मान्यता के कक्ष की अलमारियां व अन्य कागजात सील कराए गए हैं। वे लोग उपस्थित होंगे तो परीक्षण जांच टीम की ओर से किया जाएगा।
रवीन्द्र कुमार द्वितीय, एडी बेसिक अयोध्या मंडल