Sunday, June 23, 2019

प्रयागराजः फर्जी दस्तावेज लगाने पर सात शिक्षक बर्खास्त


फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल करने वाले प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सात शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश हैं कि इन सातों शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए इनसे अब तक किए गए वेतन भुगतान की रिकवरी कराई जाए।
फर्जी दस्तावेज लगाने के मामले में प्रयागराज में तैनात जिन सात शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, उनमें रमेश चंद साहू, मोहम्मद तौहीद, मुआज्जम आलम, विजय कुमार, नयन सिंह, उपासना देवी और सुनील कुमार शामिल हैं। वर्ष 2016 में 15 हजार शिक्षक भर्ती के तहत प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यक्ष के पद इनकी नियुक्ति हुई थी। आरोप था कि इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के नाम पर फर्जी प्रमाणपत्र एवं अन्य दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल की थी। जांच में लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि इनके दस्तावेज विश्वविद्यालय में उपलब्ध रिकार्ड से मेल नहीं खाते हैं। 

विश्वविद्यालय का जवाब मिलने के बाद इन सातों शिक्षकों को 20 जून तक बीएसए के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने और सही दस्तावेज दिखाने को कहा गया था। 20 जून को सात में से तीन शिक्षक बीएसए कार्यालय में उपस्थित हुए, लेकिन किसी के पास दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने बीएसए से गुहार लगाई कि उनके दस्तावेज सत्यापन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को दोबारा भेज दिए जाएं। फिलहाल, उनकी मांग को ठुकरा दिया गया और सातों को बर्खास्त कर दिया गया।