Sunday, June 23, 2019

गोरखपुर : वेतन न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे डायटकर्मी


गोरखपुर  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शिक्षकों व कर्मचारियों के सामने दैनिक जरूरतों को पूरा करने का संकट खड़ा हो गया है। किसी को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे कर्मचारियों ने डायट प्राचार्य को पत्र लिखकर वेतन का भुगतान कराने की मांग की है।
डायट के शिक्षकों व कर्मचारियों का कहना है कि जनवरी 2019 के बाद से ही उनका वेतन नहीं मिला है। शासन के निर्देश के बावजूद सातवें वेतन आयोग का 50 फीसद बकाये वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि समय से वेतन भुगतान न होने से उनके समक्ष आर्थिक परेशानी पैदा हो गई है। अमृता, धनंजय कुमार सिंह, रंजना सिंह, मंजू यादव, मंजू कुमारी, कौसर यासमीन, प्रमिला राय, प्रवीण कुमार नायक, रमेश चंद्र पटेल, वंदना शुक्ला, अजय कुमार मिश्र, रजनीश कुमार आदि ने वेतन भुगतान की मांग की है।
डायट, प्राचार्य जयप्रकाश ने बताया कि शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन न मिलने की बात सही है। उन्होंने अपनी समस्या से अवगत कराया है। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को पत्र लिखा गया है।