Friday, June 21, 2019

प्रयागराज: शिक्षक भर्ती घोटाले की सुनवाई शुरू


एलटी ग्रेड


उप्र लोकसेवा आयोग की याचिका पर चल रही है सुनवाई
 एसटीएफ की जांच को लेकर दोनों पक्षों ने दिए अपने-अपने तर्क

उप्र लोकसेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच रुकवाने को लेकर हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। एसटीएफ की जांच करने व उसे रुकवाने के लिए दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क दिए।
न्यायमूर्ति जेजे मुनीर व न्यायमूर्ति अनिल कुमार की खंडपीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इसकी सुनवाई आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। इससे शुक्रवार को भी कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी। सुनवाई पूरी होने के बाद उक्त मामले में कोर्ट का निर्णय आएगा। एलटी ग्रेड परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। जांच आगे बढ़ाने के लिए एसटीएफ ने आयोग से कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे हैं, जिसे यूपीपीएससी देना नहीं चाह रहा है। आयोग का तर्क है कि एसटीएफ को दस्तावेज देने से गोपनीयता भंग होगी। राज्य सरकार के अधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट का निर्णय आएगा। सुनवाई लंबी खिंचने पर आयोग का विरोध कर रहे प्रतियोगी छात्रों में बेचैनी बढ़ रही है।