प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में की
घोषणा
प्राविधिक
शिक्षा विभाग के कर्मियों को सातवां वेतनमान जल्द उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर
दी गई है। इसके लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) की
नियमावली में हुए संशोधन को शीघ्र लागू करवाने के लिए प्रस्ताव भी वित्त विभाग भेज
दिया गया है। सोमवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी ने
विभागीय समीक्षा बैठक में कर्मचारियों के खाली पदों को भरने का आश्वासन भी दिया।
समीक्षा बैठक में मंत्री को बताया गया
कि प्रदेश में 70
पॉलीटेक्निक संस्थानों का निर्माण
कार्य चल रहा है। इसमें करीब एक दर्जन पालीटेक्निक संस्थानों में निर्माण कार्य
पांच प्रतिशत से भी कम बचा है। मंत्री ने निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश के
साथ केंद्रीय प्लेसमेंट सेल को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि
दाखिले में गरीब सवर्णो को दस फीसद आरक्षण देने के लिए सीटें बढ़ेंगी। प्राविधिक
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन मार्कशीट डिप्लोमा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने
के फूलप्रूफ इंतजाम किए जाएं ताकि विद्यार्थियों को संस्थाओं के चक्कर न लगाने
पड़े। एनर्जी एफीशिऐन्सी सर्विसेज लिमिटेड से हुए अनुबंध के अनुसार सौर ऊर्जा
उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सचिव (प्राविधिक
शिक्षा) भुवनेश कुमार और प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष विद्या सागर गुप्ता
आदि मौजूद रहे।