विधायक ने निरीक्षण के दौरान जिस प्राथमिक विद्यालय के आसपास कब्जे और
जानवर बांधे जाने पर नाराजगी जताई थी, वहां के हालात और
खराब हो गए हैं। पिछले दिनों जानकीपुरम सेक्टर एच के सिकंदरपुर इनायत अली प्राथमिक
विद्यालय पहुंचे विधायक नीरज बोरा ने कब्जा करने वालों पर एफआइआर कराने और स्कूल
की पैमाइश करके बाउंड्री कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद आज भी वहां हालात
सुधरे नहीं।
बच्चों की छुट्टी होने के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इस पर
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट तलब की है। सोमवार को लोगों ने विधायक नीरज बोरा
से फोन करके इसकी शिकायत की। वहां के निवासियों का कहना है कि स्कूल के पास रहने
वाले कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से लगातार जानवर बांध रहे हैं।
स्कूल की बाउंड्री न होने से वहां पर ठेकेदार की मिलीभगत से खड़ंजा लगाया जा रहा
है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की बाउंड्री बनाने के बाद खड़ंजा लगाया जाए
ताकि जमीन पर कब्जा न किया जा सके। लोगों ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए
व्यवस्था सुधारने की मांग की है।