पहली जुलाई से
स्कूल चलो अभियान की शुरुआत होगी। इसे सफल बनाते हुए सौ फीसद नामांकन के लक्ष्य को
प्राप्त करना है। इसकी तैयारी कर ली जाए।
यह बातें बीसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने
कही। वह गोला,
बड़हलगंज व गगहा ब्लॉकों के
प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक बैठक कर रहे थे। उन्होंने निश्शुल्क जूता-मोजा, यूनिफार्म, बैग वितरण
को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। बीएसए ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान
में शिक्षा विभाग को इस बार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। कक्षा आठ उत्तीर्ण
छात्रों के बारे में पता कर उनका कक्षा नौ में प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा।
बीएसए ने ग्रेडेड लर्निग एवं आरबीएसके
पर भी चर्चा की। प्रधानाध्यापकों की ओर से कुछ समस्याएं उठाई गईं, जिसका निदान करने का आश्वासन बीएसए ने दिया। विद्यालयों में
मां समूह के गठन का भी निर्देश दिया गया। बड़हलगंज में खंड शिक्षा अधिकारी
सुरेंद्र यादव,
गगहा में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण
प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।