Sunday, June 30, 2019

प्रयागराज : प्रदेश में नहीं चलेंगे कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय


प्रदेश में अब कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नहीं चलेंगे। ऐसे स्कूलों का नाम बदलने के साथ ही उन स्कूलों में बालकों को भी दाखिला देने का आदेश हुआ है। वहीं, जिन उच्च प्राथमिक स्कूलों में सिर्फ बालकों को प्रवेश दिया जाता रहा है, वहां बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा और स्कूल में अध्यापिका की तैनाती भी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कदम समान शिक्षा के तहत उठाया है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के संबंधित आंकड़े यू-डैस पर अपलोड किए गए हैं।