Thursday, June 28, 2018

41 दिनों से धरना कर रहे शिक्षामित्रों से मिले सीएम योगी, दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कांशीराम जनसुविधा परिषद ईको गार्डेन में 41 दिनों से धरनारत शिक्षा मित्रों को बुलाकर उनकी बात सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि कोशिश है कि उनसे संबंधित मामले का जल्द निस्तारण हो सके। दरअसल, मुख्यमंत्री बुधवार को बंजारा समाज की महारैली को संबोधित करने ईको गार्डेन गए थे।

इस दौरान एसीएम आनंद सिंह ने शिक्षा मित्र एसोसिएशन की पदाधिकारी उमा देवी के नेतृत्व में कुछ शिक्षा मित्रों को मुख्यमंत्री से मिलवाया। उमा देवी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए 18 अप्रैल को हुई वार्ता के मुताबिक शासनादेश जारी नहीं होने की जानकारी दी।

योगी को दिए ज्ञापन में 1.24 लाख पैरा टीचरों को अपग्रेड कर पूर्ण शिक्षक का दर्जा और उसी अनुसार वेतन देने, विधिक कारणों से समायोजित न होने वाले शिक्षा मित्रों को चार साल में टीईटी पास करने की छूट, टीईटी पास शिक्षा मित्रों को बिना परीक्षा दिए नियमित करने समेत कई मांगें शामिल थीं। मुख्यमंत्री ने शिक्षामित्रों को भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं के संबंध में हर संभव मदद की जाएगी।