Saturday, December 21, 2013


बीईओ पर अश्लीलता का आरोप लगाया

लखनऊ (ब्यूरो)। मोहनलाल गंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर बिचलिका की सहायक अध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी पर रुपये मांगने व अश्लीलता का आरोप लगाया है। पीड़िता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक के साथ ही मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।

कमलापुर बिचलिका की सहायक अध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने उनसे रुपयों की मांग की। शिक्षिका के पति ने बताया कि रुपये न देेने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने उसकी पत्नी के साथ अश्लीलता व अभद्रता की। शिक्षिका ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस एन चौरसिया ने बताया कि महिला की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी, मोहनलालगंज के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश सिंह के पहले भी कई वित्तीय मामले सामने आए हैं। सभी मामलों की जांच हो रही है। अगर वह दोषी पाए जाएंगे, तो कार्रवाई की जाएगी।

मोहनलालगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला

 साभार अमरउजाला