पदोन्नति के लिए शिक्षकों ने दिया धरना
गाजीपुर : पदोन्नति की मांग को लेकर सहायक अध्यापकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के महुआबाग कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान बीएसए संजीव कुमार सिंह ने 31 जनवरी तक वरिष्ठता सूची जारी करने का आश्वासन दिया।
शिक्षक वक्ताओं ने पिछले सोलह अक्टूबर एवं सत्रह जनवरी को जारी शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पदोन्नति का मामला लटका पड़ा है। इस दौरान शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और प्रभारी जिलाधिकारी एवं एडीएम मुरलीधर मिश्र को मांग पत्र भी सौंपा। धर्मवीर यादव, रामदरस यादव, राम कुंवर सिंह, ज्ञानेश्वर चौबे, अजय सिंह, देवेंद्र, रामबचन, अनिल, आजाद, दिनेश आलोक, ममता यादव एवं सीमा गुप्ता आदि सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल थे।
बीएसए से मिले शिक्षा मित्र
- शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापकों को वेतन जारी करने की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को बीएसए से मिला। बीएसए ने कहा कि सहायक अध्यापक सौ रुपये के नोटरी पर अपना शपथ पत्र बनाकर संबंधित बीआरसी पर जमा कर दें। इसके बाद ही वेतन जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकेगी। प्रतिनिधि मंडल में मंजय कुमार यादव, बृजनाथ दुबे, श्यामलाल यादव, अजय कुमार, राजेश कुमार, मुन्ना भारती एवं कृष्ण यादव आदि शामिल थे।
ग्रेड लगाने को लेकर बैठक
गाजीपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर तहसीली स्कूल में बैठक की। इसमें अध्यापकों की पदोन्नति, 17140 एवं 18150 रुपये से लाभांवित ग्रेड के अध्यापकों का ग्रेड लगाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सुधीर सिंह,हरिशंकर राय, अरुण राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जय प्रकाश पांडेय एवं संचालन राजेश कुमार सिंह ने किया।