जागरण संवाददाता, वाराणसी : परिषदीय
स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है मगर वाराणसी में
प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन जिलाधिकारी से अनुमोदन न मिलने के कारण अब तक फंसा हुआ
है। अनुमोदन के अभाव में सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची जारी नहीं हो सकी, मेरिट जानने के लिए
अभ्यर्थी पूरे दिन हलकान रहे।
शासन ने सभी जिला
शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों (डायटों) से प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र
जारी करने का निर्देश दिया था, साथ ही प्रदेश में चयनित जनपदवार
अभ्यर्थियों की सूची नेशनल इंफारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) की वेबसाइट पर अपलोड होनी
थी। इसके बावजूद अब तक न सूची वेबसाइट पर अपलोड हुई और न ही डायट-सारनाथ पर इसे
चस्पा ही किया गया। इसे लेकर अभ्यर्थी पूरे दिन परेशान होकर डायट केंद्र का चक्कर
लगाते देखे गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचंद्र सिंह यादव ने बताया कि
प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन की फाइल प्रभारी डीएम सीडीओ के यहां भेजी गई है।
अनुमोदन होते ही सूची जारी कर दी जाएगी। दूसरी ओर सीडीओ विशाख जी ने कहा कि वीडियो
कांफ्रेंसिंग में व्यस्तता होने के चलते प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए अनुमोदन
अब तक नहीं मिल सका है। फाइल देखने के बाद आज ही अनुमोदन कर दिया जाएगा।
90 अभ्यर्थियों का होगा
चयन
वाराणसी जनपद में रिक्त
100 सीटों
के सापेक्ष 90 अभ्यर्थियों
की सूची प्रकाशित होनी है। गत नौ से 14 जनवरी तक हुई
काउंसिलिंग के दौरान सारनाथ डायट पर 1258 अभ्यर्थियों ने
काउंसिलिंग कराई थी। ऐसे में 1168 अभ्यर्थियों का सूची से
बाहर होना तय है। काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के 105 व आरक्षित वर्ग के 97 अंक पाने वाले
अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। एक-एक अभ्यर्थियों ने कई जनपदों से काउंसिलिंग कराई
थी। ऐसे में कई अभ्यर्थियों के पास दूसरे जनपद में भी विकल्प है।
छह माह का प्रशिक्षण
चयनित अभ्यर्थियों को
तीन माह डायट पर और तीन माह स्कूलों में प्रशिक्षण करना अनिवार्य है। छह माह के
प्रशिक्षण में एक परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में पास होने के बाद प्रशिक्षु
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
इन प्रमाणपत्रों की
जरूरत
-मूल शैक्षिक
प्रमाणपत्र।
-शिक्षक पात्रता परीक्षा
2011 का प्रमाणपत्र
-सक्षम अधिकारी की ओर से
जारी निवास, जाति
व अन्य प्रमाणपत्र
-फोटोयुक्त पहचान पत्र