शिक्षा विभाग के 31 अफसरों का तबादला
16 जनपदों में नए िजला विद्यालय िनरीक्षकों की तैनाती
लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने शिक्षा विभाग के 31 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें 16 जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों को तैनाती दी गई है। तबादले में तैनाती पाने वाले वे 15 अधिकारी भी शामिल हैं जो महीनों से प्रतीक्षारत थे। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रतीक्षारत श्यामा कुमार को सहारनपुर, भगवत प्रसाद पटेल को फर्रुखाबाद, मिथलेश कुमार को जालौन, जय प्रकाश यादव को बहराइच व दिनेश कुमार यादव को आगरा का प्रभारी डीआईओएस बनाया गया है। इसी तरह प्रतीक्षारत अफसरों में नंदलाल डीआईओएस कानपुर देहात, छेदी लाल चौरसिया उप सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, राजशेखर सिंह उप प्राचार्य डायट फर्रुखाबाद, शिवलाल उप प्राचार्य डायट ललितपुर, शिवपूजन पटेल प्रवक्ता सीटीई इलाहाबाद, जय प्रकाश विधि अधिकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद, अनिल भूषण चतुर्वेदी उप निदेशक बस्ती मंडल, केके गुप्ता प्रभारी संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ, एसएन चौरसिया सह जिला विद्यालय निरीक्षक इलाहाबाद व राम कृपाल अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बनाए गए हैं। इसके अलावा एसएन मिश्र प्रवक्ता सीटीई वाराणसी से प्राचार्य डायट बाराबंकी, राजेश कुमार आर्या अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से डीआईओएस बस्ती, उदय राज प्राचार्य डायट श्रावस्ती से उप शिक्षा निदेशक फैजाबाद, प्रेम प्रकाश उप प्राचार्य डायट कौशांबी से वहीं के डीआईओएस, राजकुमार पंडित सह जिला विद्यालय निरीक्षक इलाहाबाद से प्रभारी डीआईओएस औरैया बनाए गए हैं। उपेंद्र कुमार सिंह डीआईओएस औरैया से निदेशक हिंदी संस्थान वाराणसी, दिनेश सिंह सहायक निदेशक पत्राचार इलाहाबाद से डीआईओएस देवरिया, कमलेश बाबू डीओईओएस हापुड़ से एडी बेसिक फैजाबाद, विनोद कुमार प्रवक्ता डायट सहारनपुर से प्रभारी डीआईओएस हापुड़, परमहंस सिंह यादव प्रधानाचार्य राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी से प्रभारी डीआईओएस आजमगढ़ बनाए गए हैं। जय प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली से प्रभारी डीआईओएस शाहजहांपुर, राजू राणा सह जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली से प्रभारी डीआईओएस अलीगढ़ व मनोज कुमार द्विवेदी प्रवक्ता सीटीई इलाहाबाद से डायट प्राचार्य फैजाबाद, अवधेश नारायण मौर्या उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद से प्रभारी डीआईओएस गोरखपुर तथा राम शरण सिंह सहायक शिक्षा निदेशक मुख्यालय इलाहाबाद से डीआईओएस बाराबंकी के पद पर भेजे गए हैं। योगेंद्र नाथ सिंह का राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय में किया गया तबादला रद्द करते हुए उन्हें उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुरादाबाद मंडल बनाया गया है।
•केके गुप्ता बने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के प्रभारी संयुक्त निदेशक