Monday, March 3, 2014

गांव के मॉडल स्कूल में पढ़ेगा बंशी



अब ‌गांव के बच्‍चे भी शहर के बच्चों की तरह अंग्रेजी में पढ़ते नजर आएंगे।

सूबे में 100 और मॉडल स्कूल खोलने की तैयारी है।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगा।

इन स्कूलों में पहले साल कक्षा 6 से 10 तक की शिक्षा दी जाएगी और इसके बाद 11वीं व 12वीं की शिक्षा दी जाएगी।

वहीं, सूबे में तैयार हो चुके 193 स्कूलों में जुलाई 2014 से पढ़ाई शुरू करने की योजना है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए मॉडल स्कूल खोलने के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पैसे देने की प्रक्रिया शुरू की है।

इसके तहत गांवों से लेकर मजरों तक में एक-एक राजकीय हाईस्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में यूपी बोर्ड की शिक्षा दी जाएगी।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय चाहता है कि प्रदेश में 100 मॉडल स्कूल और खोले जाएं। 

मॉडल स्कूल का स्वरूप

पांच एकड़ में मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। हर स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई होगी।

इसके लिए प्रिंसिपल और शिक्षकों का अलग से चयन किया जाएगा।

स्कूलों में छात्रों के दाखिला के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि इसकी जानकारी गांवों में लोगों को मिल सके।
रविवार, 2 मार्च 2014 अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 10:03 PM IST