Tuesday, February 25, 2014

शिक्षा मित्रों का समायोजन चुनाव आयोग से अनुमति के बाद
लखनऊ(ब्यूरो)। शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए नियमावली तैयार कर ली गई है। बेसिक शिक्षा विभाग चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही इसे जारी करेगा। विभाग का मानना है कि मौजूदा समय शिक्षक, स्नातक निर्वाचन की अधिसूचना के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।
राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को जल्द से जल्द शिक्षक पद पर समायोजित करना चाहती है। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया गया है। शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने के लिए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।