कंप्यूटर शिक्षकों ने लगाए भ्रष्टाचार विरोधी नारे
लखनऊ
(ब्यूरो)। कंप्यूटर शिक्षकों ने माध्यमिक विद्यालयों में समायोजित किए जाने की
मांग करते हुए सरकार के खिलाफ रविवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। शिक्षकों का
कहना है कि सरकार कंप्यूटर शिक्षकों को समायोजित करे। इसके साथ ही शिक्षा विभाग
में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाए। रविवार को लक्ष्मण मेला स्थल पर आदर्श कंप्यूटर
प्रशिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तहत अनिश्चित कालीन धरने पर डटे एसोसिएशन के
अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि सरकार पर शिक्षक बोझ नहीं बनना चाहते। वे काबिलियत
के मुताबिक माध्यमिक कंप्यूटर शिक्षक के रूप में प्रदेश के युवाओं का भविष्य
संवारना चाहते हैं और मुख्यमंत्री का सपना साकार करना चाहते हैं।