शिक्षा मित्रों ने निकाली साइकिल यात्रा
लखनऊ
(ब्यूरो)। बिना टीईटी के समायोजन व अप्रशिक्षितों का वेतनमान 7300 रुपये करने की मांग को लेकर शिक्षा
मित्र 13 वें दिन भी लक्ष्मण मेला मैदान पर डटे
रहे। रविवार को दो दर्जन शिक्षा मित्रों ने साइकिल यात्रा निकाल कर विधान भवन पर
प्रदर्शन किया। वहीं, महिला शिक्षा मित्र अपने मासूम बच्चों
के साथ धरने पर बैठी रहीं। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष
जितेन्द्र शाही के नेतृत्व में यह आंदोलन चल रहा है। शाही ने कहा, सरकार शिक्षा मित्रों को समायोजित न
करने की साजिश रच रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार अपने वादे के मुताबिक बिना
टीईटी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन की शर्त माने और सभी एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों को समायोजित करे।
उधर,
शिक्षा
मित्रों के धरना-प्रदर्शन को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष
सुधांशु बाजपेयी ने अपना समर्थन देते हुए सरकार से वादा पूरा करने की मांग की। उधर, काकोरी के शीतला देवी मंदिर में शिक्षा
मित्रों ने बैठक कर रणनीति बनाई। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष
सुशील कुमार यादव ने 28 जनवरी को लखनऊ में होने वाली रैली में
पहुंचने का आह्वान किया।