Monday, January 20, 2014

पहले गुरुजी होंगे ट्रेंड
फिर पढ़ाएंगे गणित
लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को गणित की बारीकियां सिखाने के लिए अब गुरुजनों को ट्रेंड किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 5,826 गणित के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिक्षक अपने जिलों के अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। यह प्रक्रिया मार्च तक चलेगी, ताकि नए सत्र में स्कूल खुलने के साथ छात्र-छात्राओं को गणित की अच्छी शिक्षा मिल सके।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने इसके लिए जिलों से मिली सूची के आधार पर राज्य भाषा शिक्षण संस्थान को प्रशिक्षण प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।