Friday, January 31, 2014

मिड-डे-मील पकाने को चार माह से 'राशन' नहीं

Fri, 31 Jan 2014 01:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पिछले चार माह से मिड-डे-मील पकाने के लिए राशन की आपूर्ति ठप पड़ी है। इधर-उधर से जुगाड़ कर स्कूलों में अब तक मिड-डे-मील बनवाने और बंटवाने का जिम्मा संभाल रहे ग्राम प्रधानों ने भी हाथ कर दिए हैं। बीडीओ व सीडीओ को ज्ञापन देकर संबंधित स्कूलों में मिड-डे-मील का वितरण पूरी तरह से ठप करने की बात कह चुके हैं। इसके बावजूद अब तक कोई प्रभावी पहल न होने से प्रधानों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप लगाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष संजय मौर्य, शंकरपुर के प्रधान गोपाल, रसूल गढ़ के प्रधान अमरनाथ मौर्य, जयरामपुर के ग्राम प्रधान हौसिला मिश्र का कहना है कि अक्टूबर 2013 से मिड-डे-मील के लिए राशन की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसकी वजह से मिड-डे-मील का वितरण करने का काम अब ठप कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन को इस बात से अवगत करा दिया गया।