Monday, January 20, 2014


वादा खिलाफी पर अनशन करेगा शिक्षक संघ

लखनऊ (ब्यूरो)। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेशीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षकों ने क्रमिक अनशन करने का निर्णय किया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार ने वादा करने के बावजूद कार्रवाई नहीं की। इसलिए चेतावनी स्वरूप हम क्रमिक अनशन करने जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षक का दर्जा देते हुए उन्हें सम्मानजनक वेतन, एलटी में प्रोन्नत वेतनमान में स्नातकोत्तर की बाध्यता समाप्त करने जैसी 15 सूत्री मांगों को लेकर हमारा आंदोलन चल रहा है। 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता में उन्होंने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद इस संबंध में राजाज्ञा जारी नहीं हुई है।