Saturday, December 14, 2013


यदि कोई पैसे मांगे तो हेल्पलाइन में करें शिकायत

वाराणसी (ब्यूरो)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने दलालों और बिचौलियों पर भी शिकंजा कस दिया है। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से दलालों को खदेड़े जाने के साथ ही यहां हर आने-जाने वाले की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त राजेश्वर राजेश ने

कहा है कि पीएफ कार्यालय से जुड़े किसी कार्य के लिए कोई पैसा मांगे तो तत्काल हेल्पलाइन पर या ऑनलाइन वेबसाइट पर उसकी शिकायत करें ताकि उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने दलालों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए विभागीय कर्मचारियों को उनसे दूरी बनाकर रहने की ताकीद के साथ ही अंशधारकों को भी सचेत किया है।

दलालों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए पीएफ दफ्तर ने उठाए कड़े कदम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अंशधारकों और पेंशनरों के लिए हेल्पलाइन जारी करने के साथ ही वेबसाइट sro.varanasi@epfindia .gov.in भी जारी की है। पेंशनर और अंशधारक इस वेबसाइट पर अपनी शिकायत ऑनलाइन भेज सकते हैं। जो लोग ऑनलाइन शिकायत नहीं कर सकते, वह फैक्स नंबर 0542-2587736 पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। पीएफ आयुक्त के मुताबिक शिकायतकर्ता अपनी समस्या के साथ ही पीपीओ संख्या और अपना फोन नंबर जरूर लिखें, ताकि अंशधारक की समस्या का समाधान करके तत्काल सूचित किया जा सके।