Saturday, December 14, 2013


असेसमेंट बताएगा आपका बच्चा कितना एक्टिव

सचिन त्रिपाठी शनिवार, 14 दिसंबर 2013 लखनऊ Updated @ 2:22 AM IST

 

 पुस्तकों में भरा ज्ञान तब तक बुद्धिमान नहीं बनाता, जब तक उस ज्ञान का जीवन में उपयोग न हो। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ विषय से संबंधित व्यावहारिक नोलेज देने के लिए सीबीएसई ने नई व्यवस्था लागू की है। 

इसे ओपन टेक्सट असेसमेंट कहा गया है। इसके तहत नवीं और 11 के बच्चों को परीक्षा के साथ ही यह एग्जाम देना होगा। अतिरिक्त 30 मिनट दिए जाएंगे। 

इस व्यवस्था के अंतर्गत हर विषय में 10 नंबरों का फैसला ओपन टेक्सट बुक असेसमेंट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सिलेबस में नंबरों का बंटवारा कर दिया गया है। 

सीबीएसई की ओर से यह व्यवस्था पहली बार शुरू की जा रही है। कक्षा नौ के हिंदी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और संस्कृत विषयोें में ओपन टेक्सट बुक असेसमेंट होगा। 

जबकि 11वीं में इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी और बायोलॉजी के पेपर के साथ यह एग्जाम होगा। सीबीएसई ने परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। 

ओपन टेक्सट बुक असेसमेंट परीक्षा के साथ ही होना है इसलिए परीक्षा में 30 मिनट का अतिरिक्त समय देने की व्यवस्था की गई है। 

सभी विषयों के पूर्णांक में ही ओपन टेक्सट बुक असेसमेंट के 10 अंकों को एजडस्ट किया गया है। इस एडजस्मेंट को बोर्ड ने सार्वजनिक कर दिया है, ताकि शिक्षक और स्टूडेंट्स इनको देखकर तैयारी कर सकें।