Tuesday, December 24, 2013

मदरसा परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह में
लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार मदरसा परीक्षाएं मई व जून की जगह फरवरी के दूसरे सप्ताह में कराई जाएंगी। मदरसा शिक्षा परिषद के परीक्षा प्रभारी काजी फरीद ने बताया कि मई व जून में चुनाव की संभावना के चलते इस बार मदरसा बोर्ड ने परीक्षाएं फरवरी में कराने का निर्णय किया है। मदरसों से परीक्षा फार्म आ चुके हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है। साथ ही परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां तेज हो गई हैं। जल्द ही एक बैठक कर प्रदेश में परीक्षा केंद्र व परीक्षा संबंधी अन्य विषयों पर निर्णय कर लिए जाएंगे।