बीईओ की डीएम से शिकायत
आराजीलाइन
वाराणसी ।
एक खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की शिकायत जिलाधिकारी और एसएसपी से की गई है। इसमें
बीईओ पर कनेरी स्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामयश मौर्य का उत्पीड़न करने का
आरोप लगाया गया है। रामयश का आरोप है कि ड्रेस वितरण, मध्याह्न भोजन, कक्ष निर्माण के नाम पर
परेशान किया गया। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक की पत्नी विमला ने डीएम और एसएसपी से
की है और साक्ष्य में सीडी दी है।
साभार अमरउजाला